non healing wound

















Non healing wound
Non healing wound

पुराना संक्रमित घाव

इसमें जख्म लंबे समय तक ठीक नहीं हो पता, डॉक्टर की दवाइयां, उपचार एवं ड्रेसिंग के बावजूद भी जख्म की स्थिति में कोई सुधार नहीं होता, इसमें मरीज के जख्म में दर्द, जलन, सुजन सुन्नपन आदि रहती है

कारण


पुराने जख्म के न सूखने में पैरों में कम रक्त संचार का होना होता है, काम रक्त संचार होने की वजह से कोशिकाओं को पोषण नहीं मिल पाता जिसकी वजह से जख्म लंबे समय तक ठीक नहीं हो पाता

डायबिटीज के मरीजों में भी यह देखा गया है कि अगर उनका शुगर कंट्रोल नहीं हो पाता, तो जख्म लंबे समय तक नहीं सुख पाता है, कभी-कभी यह गैंग्रीन कभी रूप ले लेता है, जिसमें डॉक्टर खराब हिस्से को सर्जरी द्वारा हटाने की सलाह देते हैं

वेरीकोज वेन्स के मरीजों में भी यह देखा गया है कि पैरों में रक्त संचार ठीक ना होने की वजह से पैरों में अल्सर बन जाता है, जो की धीरे-धीरे बढ़ता चला जाता है और नहीं सूखता


चोट लगने के बाद भी कितनी बार जख्म लंबे समय तक नहीं सुख पाता या सर्जरी के बाद भी जख्म नहीं सुख पाता और वह धीरे-धीरे आगे फैलता चला जाता है

उपचार


जख्म की साफ सफाई बहुत ही जरूरी होती है, नियम पूर्वक जख्म की ड्रेसिंग करनी होती है, खानपान का खास ख्याल रखना पड़ता है, सब कुछ करने के बावजूद भी अगर जख्म में सुधार नहीं होता है तो इसका चिकित्सक की देखरेख में कराना चाहिए

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

Add Your Heading Text Here

Scroll to Top