Gangrene
Gangrene seek medical help immediately if you notice signs like pain, swelling or color changes in the skin.


Gangrene
गैंग्रीन क्या है?
गैंग्रीन एक खतरनाक एवं जानलेवा बीमारी है, इसमें शरीर का कोई अंग काला या नीला पड़ने लगता है, इसमें उस अंग में रक्त संचार बहुत ही काम हो जाता है जिससे वह अंग खराब होने लगता है वहां की कोशिकाएं मरने लगते हैं, जख्म बन जाता है और जख्म से बहुत ही गंदी बदबू आती है, इसमें मरीज को बहुत ही दर्द होता है! जिसे बर्दाश्त कर पाना बहुत ही मुश्किल होता है!
गैंग्रीन तीन प्रकार की होती है !
1 सुखा गैंग्रीन (Dry gangrene)
सुखा गैंग्रीन में प्रभावित हिस्सा बहुत ही सुखा सा दिखता है इसमें पस नहीं होता, जख्म से किसी प्रकार का कोई रिसाव भी नहीं होता, प्रभावित हिस्सा सुखा एवं संकुचित दिखता है, और प्रभावित अंग में ठंडक हो जाती है, सुखा गैंग्रीन में बदबू नहीं होती है या बहुत थोड़ी बदबू होती है, यह बीमारी ज्यादातर हाथ पैर की उंगलियों को ही प्रभावित करती है!


- 2 गीला गैंग्रीन (Wet Gangrene)
कारण : जब शरीर का कोई हिस्सा संक्रमित हो जाता है उसमें बैक्टीरिया वायरस आ जाता है और वह हिस्सा सूजन में तब्दील हो जाता है और वहां की कोशिकाएं बिल्कुल खराब होने लगते हैं तब शरीर का प्रभावित भाग वेट गैंग्रीन में तब्दील हो जाता है, कितनी बार यह देखा गया है की सर्जरी के बाद जब जख्म नहीं सूखता तब भी वह गीला गैंग्रीन में तब्दील हो जाता है या शुगर के मरीज के पैरों में कोई चोट लगती है उसकी वजह से भी उसे हिस्से में संक्रमण फैलने लगता है या कोई हिस्सा जल जाए और समय से वहां का जख्म ना भरे तो गीला गैंग्रीन हो जाता है !
इसके लक्षण
- संक्रमित हिस्से में बहुत तेज दर्द होना
- बहुत ज्यादा दुर्गंध आना
- प्रभावित हिस्सा तेजी से आगे की तरफ खराब होना
- त्वचा का रंग बदलने तथा सूजन आदि शामिल होता है
उपचार : इस बीमारी के लक्षण आने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए क्योंकि यह बीमारी बहुत ही तेजी से आगे की तरफ बढ़ती है वक्त पर इलाज नहीं कराने से प्रभावित अंग को सर्जरी द्वारा हटाना पड़ सकता है, जिसमें जोखिम भी रहता है !
3 गैस गैंग्रीन (Gas Gangrene)
कारण : इसमें संक्रमित हिस्से में गैस एवं बैक्टीरिया पनपने लगता है, जख्म की जगह में काफी सूजन रहती है, मरीज को जख्म में बहुत ज्यादा दर्द रहता है
इसके लक्षण : संक्रमित हिस्से में बहुत ज्यादा बदबू रहती है, पस निकलता है, दर्द बहुत ही ज्यादा रहता है, जिसकी वजह से मरीज रात में सो भी नहीं पाते, इसका संक्रमण अगर रक्त के द्वारा शरीर में फैले तो जान का जोखिम भी रहता है
उपचार : गैंग्रीन के कुछ भी लक्षण दिखने पर तुरंत ही चिकित्सक से मिलना चाहिए क्योंकि यह बीमारी बहुत ही तेजी से आगे की तरफ फैलती है, दर्द की वजह से मरीज सो भी नहीं पता, संक्रमण पूरे शरीर में फैलने का भी खतरा रहता है, जिसे जान का जोखिम बना रहता है !
